Dussehra 2024: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का एक गांव जहां के बारे में बताया जाता है कि वहां रावण (Ravan) का जन्म हुआ था. जिसकी वजह से इस गांव में ना को रामलीला होती है. ना ही दशहरा (Dussehra) मनाया जाता है और ना ही रावण का पुतला दहन (Ravan Putla Dahan) होता है. हैरत की बात तो ये भी है कि कहा जाता है कि यहां रावण का पुतला जलाने पर सर्वनाश हो जाता है. ऐसा पहले हो भी चुका है. कहा जाता है कि काफी पहले इसी गांव के एक व्यक्ति ने रावण का पुतला जलाने की कोशिश की थी. जिसके बाद उसका सर्वनाथ हो गया था. अगर ऐसा है तो उसकी कोई वजह भी होगी. साथ ही सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर कौन सा वो गांव है जहां की ऐसी मान्यता है. चलिए जानते हैं.
#Dussehra2024 #Dussehra #RavanPutlaDahan #UPNews #UPBisrakhVillage #ravantempleinindia #bisrakhravanakagaon #bisrakhvillagehistoryinhindi #ramleelalatestnews #bisrakhvillageinGautambudhNagar #DussehraNews #DussehraNewsinHindi #DussehraUPNews #Dussehrakabhai #ravandahantimeanddate #Dussehradateandtime
~PR.87~ED.105~HT.334~